गोहाना : अकेली महिला के घर में घुसकर पड़ोसियों ने की मारपीट , गाली गलौज से हुआ विवाद
गांव बरोदा की महिला ने पड़ोसियों पर उसे गाली देने और घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। कमला ने पुलिस को बताया कि वह घर पर अकेली रहती है। वह दूध ले कर अपने घर आ रही थी। रात में गली में बैठे दीपक, रानी व राजेश ने उसे गाली दी। उसने विरोध किया किया और अपने घर आ गई। आरोपितों ने उसे घर आकर पीटा और धमकी देकर भाग गए।