मोदी सरकार का नया एलान; यहां बनाएगी 468000 पक्‍के मकान

  1. Home
  2. Breaking news

मोदी सरकार का नया एलान; यहां बनाएगी 468000 पक्‍के मकान

karnatka


देश में केंद्र सरकार गरीबों को पक्‍का मकान देने के लिए प्रयासरत है ताकि सबके सिर पर छत मिल सके। देश के लाखों लाभार्थी अब तक पक्‍का मकान योजना का लाभ उठा चुके हैं। अब केंद्र सरकार ने कर्नाटक के गरीबों को नए साल पर बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। मोदी सरकार ने कर्नाटक में गरीबों के लिए 468000 अतिरिक्‍त पक्‍के मकान को मंजूरी दे दी है। 


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अतिरिक्त 4.68 लाख मकानों की मंजूरी दी है। ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण विभाग का कामकाज संभाल रहे चौहान ने बताया कि यह केंद्र द्वारा मूल रूप से स्वीकृत 2.57 लाख मकानों के अलावा है।   


 शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद राज्य के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने की मुहीम के तहत सितम्बर में 2.57 लाख मकानों को मंजूरी दी थी। केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि ‘अब हमने इस लक्ष्य को पूरा करने का फैसला किया है और कुल मिलाकर 4.68 लाख अतिरिक्त घरों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए गरीबों की सेवा करना भगवान की पूजा के समान है। 


 चौहान ने कर्नाटक सरकार से आवास परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत कर्नाटक के लिए 97 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National