IIT-JEE mains 2024 : NTA ने किया IIT - JEE सेशन 2 का परिणाम घोषित
NTA ने कल देर रात यानी 24 अप्रैल को 11 बजकर 30 मिनट पर JEE Mains 2024 सेशन 2 का परिणाम जारी कर दिया। सभी उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं। इस वर्ष JEE- mains 2024 में दोनों सेशन मिलाकर 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं । इस परीक्षा में 10 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
किसने किया टॉप ?
महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है।
महाराष्ट्र के दक्षेस संजय मिश्रा ने दूसरी रैंक हासिल की है।
हरियाणा के आरव भट्ट ने तीसरी रैंक हासिल की है।
IIT-JEE mains की परीक्षा में 56 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए है जिनमे से 2 छात्राएं है इनमें कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा शामिल है।
क्या रही कटऑफ -
जनरल केटेगरी - 93.2362181
ओ बी सी केटेगरी -79.6757881
एससी केटेगरी- 60.0923182
एसटी केटेगरी - 46.6975840