Onion Price Hike: अब रूला रहा है प्याज, हफ्ते भर में दोगुना हुआ भाव, 150 रुपये तक जाने के आसार

  1. Home
  2. Breaking news

Onion Price Hike: अब रूला रहा है प्याज, हफ्ते भर में दोगुना हुआ भाव, 150 रुपये तक जाने के आसार

onion price hike,onion price,onion price hike in india,onion price today,onion price rise,onion price in india,onion prices,onion price in delhi,onion price news,onion price increase,today onion price,onion price in nashik,onion rate price hike,onions price hike,onion market price,onion prices hike,onion price rise news,onion price hike news,onion price update,onion,onion price hike in hyderabad,high onion prices,price hike


Onion Price Hike: कुछ महीने पहले जैसे टमाटर ने आम लोगों के किचन का बजट बिगाड़ा था और अब उसी तरह प्याज ने रूलाना शुरु कर दिया है।

हफ्ते भर में ही प्याज के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली एनसीआर में प्याज के दाम एक हफ्ते में दोगुना हुए हैं. 

इसके अलावा, बेंगलुरु, पंजाब, मुंबई और देश के अन्य शहरों में भी प्याज की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई है. 

कहा जा रहा है प्याज की कीमत अभी और बढ़ने का अनुमान है. रविवार को बेंगलुरु में प्याज का होलसेल रेट 70 रुपये किलो था, जो एक हफ्ते पहले 50 रुपये था. 

वहीं रिटेल प्राइस 39 रुपये से बढ़कर 80 रुपये किलो हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्याज के दाम अभी कुछ और दिनों तक उच्च स्तर पर बने रहेंगे और ये 100 रुपये क्रॉस करके 150 रुपये किलो तक जा सकता है. 


स्थानीय किसानों की ओर से प्याज की सप्लाई कम होने से इसके दाम और तेजी से बढ़े हैं. हुबली में प्याज की कीमत एक सप्ताह के दौरान 2500 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 6,000-6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो चुके हैं. 

इसी तरह रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 30 से 35 रुपये किलो से बढ़कर 75 से 80 रुपये प्रति किलो हो चुका है. ये कीमत सिर्फ एक सप्ताह के दौरान बढ़े हैं. 

बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाए हैं. शनिवार को प्याज के निर्यात पर शुल्क घोषित कर दिया. 

दिसंबर तक अब प्याज के निर्यात मूल्य 60 रुपये किलो रहेगा, जो पहले 40 रुपये किलो था. निर्यात शुल्क बढ़ाने से घरेलू मार्केट में प्याज ज्यादा पहुंचेगी, जिससे दाम कम हो सकते हैं. 


वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि मार्केट में उपलब्ध प्याज के आखिरी स्टॉक को जमा करके रखा जा रहा है, जिससे आपूर्ति में तेजी से कमी आ रही है. 

वहीं लोकल मार्केट में भी प्याज की आपूर्ति कम हुई, जिस कारण प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सरकार ने जल्द इसे लेकर कदम नहीं उठाया तो प्याज की कीमत 120 से 150 रुपये किलो तक जा सकती है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National