पंचतत्व में विलीन हुए ओपी चौटाला, दोनों बेटो अजय अभय ने दी मुखाग्नि

  1. Home
  2. Breaking news

पंचतत्व में विलीन हुए ओपी चौटाला, दोनों बेटो अजय अभय ने दी मुखाग्नि

OP Chautala


हरियाणा के 5 बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार  राजकीय सम्मान के साथ  सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में कर दिया गया है. ओपी चौटाला को दोनों बेटों अजय अभय ने मिलकर मुखाग्नि दी. उससे पहले ओपी चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए उपराष्ट्रपित जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायाब सैनी, व अन्य नेता पहुंचे थे


बता दें कि आज सुबह 8 बजे से उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए इसी फार्म हाउस में रखी गई  थी। जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक श्रद्धांजलि देने पहुंचे 


बता दें कि इंडियन नेशनल लोक दल के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का बीते शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया था। ओम प्रकाश चौटाला ने 89 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली। वह पिछले एक हफ्ते से काफी बीमार चल रहे थे। उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट करवाया गया था,  दो दिन पहले ही वो वहां से डिस्चार्ज हुए थे। 

शुक्रवार सुबह जब उनकी तबीयत फिर से खराब हुई तो उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली।  इसके बाद उनकी पार्थिव देह को शुक्रवार रात को ही सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव चौटाला स्थित फार्म हाउस में लाया गया था। हरियाणा सरकार ने उनके निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National