पानीपत सुसाइड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत न देने पर पुलिस ने किया था युवक को प्रताड़ित
हरियाणा के पानीपत में पुलिस की मारपीट से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक को 5 दिन पहले जहर खाने के बाद गंभीर हालत में करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है. यहां युवक की खुदकुशी के मामले में पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है.
इस मामले में आत्महत्या करने वाले ने हेड कांस्टेबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. युवक का आरोप था कि उसको रिश्वत नहीं देने पर प्रताड़ित किया जा रहा है. पुलिस से परेशान होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाया था
बता दें कि परिजन अपनी शिकायत लेकर पानीपत SP कार्यालय पहुंचेथे. यहां परिजनों ने एसपी को 4 लिखित शिकायत देकर हेड कांस्टेबल सहित तीन लोगों पर परेशान करने, रिश्वत मांगने और धमकाने का आरोप है।
मामले की गंभीरता के देखते हुए SP ने परिजानों से कहा कि वह मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। लेकिन परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वह शव नहीं लेंगे।