खरखौदा में कमल खिलने के बाद बदलेंगे हलके की तस्वीर : पवन खरखौदा
k9media
खरखौदा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा ने कहा कि पिछले 15 साल में हलके में कोई ऐसा काम नहीं हुआ जो गिनवाए जा सकें। खरखौदा ने विकास के लिए जिसे चुना वे उस पर खरा नहीं उतर पाए लेकिन अब खरखौदा हलके की जनता दूसरा मौका उन लोगों को नहीं देगी जिन्होंने हलके में कोई काम नहीं करवाया। अबकी बार खरखौदा हलके की जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है। पवन खरखौदा ने शुक्रवार को खरखौदा में भरत सिंह वाटिका, सब्जी मंउी, रामपुर की एससी चौपाल, सैदपुर, खरखौदा कोर्ट व गढ़ी कुंडल सहित कई स्थानों पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। पवन खरखौदा ने कहा कि प्रदेश में सभी विधायकों को विकास के लिए एक समान ग्रांट मिलती है लेकिन पिछले 15 साल में खरखौदा विकास के मामले में पीछे रह गया क्योंकि हलके की जनता ने जिसे चुना उनको विकास से कोई लेना देना नहीं। 15 साल जनता के खराब किए गए। भाजपा सरकार ने अपने हर वादे को पूरा किया। हलके के विकास के लिए भाजपा सरकार को चुनना होगा। हलके में कमल खिलेगा तो विकास करवाना उनपर छोड़ दें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को कमल के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से जिताएं।