गर्मी का प्रकोप : गर्मी के कारण बीमार हो रहे लोग , अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

  1. Home
  2. Breaking news

गर्मी का प्रकोप : गर्मी के कारण बीमार हो रहे लोग , अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

sonipat


लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। गोहाना में बरोदा रोड स्थित नागरिक अस्पताल में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं गले में सूजन होने के मरीज भी नागरिक अस्पताल में पहुंच रहे हैं। ऐसे में चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही परामर्श से ही दवा लेने की बात कह रहे हैं।
भीषण गर्मी व लू की चपेट में आकर बीमार होने वाले मरीजों की संख्या नागरिक अस्पताल में 70 से ऊपर पहुंच गई है। जबकि सामान्य दिनों में यह 50 के आसपास ही रहती थी। गर्मी के कारण बच्चे ज्यादा बीमार हो रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों ने लू का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।
वरिष्ठ चिकित्सक नरेश कुमार ने बताया कि तापमान में वृद्धि होने से हीट वेव की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गर्मी से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें। घर से निकलते समय छाता लेकर चले। पानी ज्यादा से ज्यादा पीते रहे व संतुलित आहार लें। बच्चे व बुजुर्ग जहां तक हो सके दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें। अगर किसी को उल्टी व दस्त की ज्यादा शिकायत हो रही है तो वह तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National