भारत की ऐसी जगहे जहां हर कोई चाहता है जाना , विदेशो से भी आते है पर्यटक

  1. Home
  2. Breaking news

भारत की ऐसी जगहे जहां हर कोई चाहता है जाना , विदेशो से भी आते है पर्यटक

india


हमारा भारत देश जानेमाने देशो में से एक है। जहां एक से बढ़कर एक जगहे अपनी खूबसूरती का सबूत खुद-ब-खुद देती है। इन्ही जगहों में से कुछ मशहूर जगहे है जहां विदेशी पर्यटक भी आने को टीआरएस जाते है। आइए जानते है इन ख़ास जगहों के बारे में-


 गोवा - गोवा एक ऐसी जगह है जहां आपको भारतीय लोगों के साथ तमाम विदेशी लोगों की भीड़ भी आसानी से मिल जाएगी. न्‍यू ईयर के मौके पर तो यहां अच्‍छी खासी भीड़ देखने को मिलती है. भारत में गोवा को फन के लिहाज से कूल डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है. ये कपल्‍स के साथ या दोस्‍तों के साथ घूमने के लिए बेस्‍ट डेस्टिनेशन है. यहां आप बीच का मजा ले सकते हैं. 

आगरा  - आगरा एक ऐसी जगह है जिसका नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है क्‍योंकि यहां ताजमहल बना हुआ है।  ताजमहल भारत समेत दुनियाभर के टूरिस्‍ट को अपनी ओर आकर्षित करता है. ताजमहल की खूबसूरती ऐसी है कि अगर एक बार नजर टिक जाए, तो हटती नहीं. इसे प्‍यार की निशानी माना जाता है. आगरा में ताजमहल के अलावा आगरा फोर्ट, अकबर का मकबरा और फतेहपुर सीकरी देख सकते हैं. इसके अलावा आगरा के पास में ही मथुरा और वृंदावन है. आप यहां भी तमाम दर्शनीय स्‍थल का आनंद ले सकते हैं.

कश्मीर- कश्‍मीर को धरती का स्‍वर्ग कहा जाता है. ये जगह भार‍तीयों को जितना आकर्षि‍त करती है, उतना ही विदेशी सैलानियों को भी. दिसंबर-जनवरी में यहां होने वाली भारी बर्फबारी लोगों को आकर्षित करती है. इसके अलावा डल झील में शिकारा में रुकने का अनुभव भी काफी शानदार है. यहां आप कई झीलें, बगीचे, हरियाली, बुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और शंकराचार्य मंदिर वगैरह देख सकते है.

जयपुर- गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर की भी अलग शान है. जयपुर अपनी समृद्धि सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है. यहां भी आपको तमाम विदेशी देखने को मिलेंगे. जयपुर का हवा महल टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा यहां नाहरगढ़ फोर्ट, आमेर फोर्ट भी देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई अन्‍य जगहें हैं जो जयपुर में आपको काफी आकर्षित करेंगीं. आप चाहें तो जयपुर से अजमेर या उदयपुर का सफर भी आसानी से तय कर सकते हैं.

कन्‍याकुमारी- आप शांति और दैवीय एहसास के लिए दक्षिण छोर पर स्थित कन्याकुमार जा सकते हैं. ये समुद्र से घिरा हुआ भारत का सबसे निचला हिस्‍सा है. यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर की धाराएं एक दूसरे से मिलती हैं. यहां का सूर्यास्‍त अपने आप में एक अनोखा एहसास लेकर आता है. कन्याकुमारी के साथ ही आप रामेश्वरम की यात्रा भी कर सकते हैं. घूमने के लिहाज से ये बेहतरीन जगह है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National