G7 : PM मोदी पहुंचे जी-7 शिखर सम्मेलन में , इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने की ऐसी हरकत

  1. Home
  2. Breaking news

G7 : PM मोदी पहुंचे जी-7 शिखर सम्मेलन में , इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी ने की ऐसी हरकत

italy


सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मेलोनी सभी का अभिवादन कर रही हैं। वर्ष 2024 के जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इटली कर रहा है। 13-15 जून तक यह दक्षिणी इटली के अपुलिया शहर के बोर्गो एग्राजिया में आयोजित हो रहा है।
 बृहस्पतिवार को इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी जी-7 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं का स्वागत नमस्ते  करते हुए नजर आईं। 

 जी-7 शिखर सम्मेलन के कुछ प्रमुख एजेंडा में रूस-यूक्रेन संघर्ष, इजराइल-हमास युद्ध, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और जलवायु परिवर्तन शामिल हैं। यूक्रेन, ब्राजील, अर्जेंटीना, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया और मॉरिटानिया के नेता भी इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का भारतीय पारंपरिक तरीके से अभिवादन करती दिख रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पदभार संभाला है, यह उनकी तीसरे कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी बृहस्पतिवार को देर रात इटली के अपुलिया पहुंचे। भारत को एक आउटरीच देश के रूप में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National