PM : पीएम मोदी करेंगे एमपी और यूपी का दौरा आज, बताएंगे नए प्लान

  1. Home
  2. Breaking news

PM : पीएम मोदी करेंगे एमपी और यूपी का दौरा आज, बताएंगे नए प्लान

up


लोकसभा चुनाव का  पहला  पड़ाव  हो चुका है जिसमे 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान कराए गए थे और अब 6 पड़ाव बाकी है। इस बीच लोकसभा चुनावों में भाजपा और एनडीए के लिए जोरदार प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भी कई रैलियां करेंगे। पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में सभी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मोदी जी  सुबह 11.30 बजे मध्य प्रदेश के मुरैना में एसएएफ ग्राउंड में ‘विजय संकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे वे उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार में आगरा व फतेहपुर सीकरी लोकसभा की संयुक्त  जनसभा को संबोधित करेंगे। 
दोपहर 3.30 बजे बरेली में और शाम 5.15 बजे शाहजहांपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाम 5.15 बजे शाहजहांपुर में मोदी ग्राउण्ड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 
कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान होने है जिसमें 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार (26 april)को मतदान होगा। इसमें केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात, असम और बिहार में पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन और त्रिपुरा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट शामिल हैं। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National