PM Shri School Scheme in Haryana: हरियाणा में पीएम श्री स्कूलों की आज से होगी शुरूआत, जानिए क्या है इनमें खास

  1. Home
  2. Breaking news

PM Shri School Scheme in Haryana: हरियाणा में पीएम श्री स्कूलों की आज से होगी शुरूआत, जानिए क्या है इनमें खास

mid day meal scheme in india,haryana,mid day meal schme in hindi,strike in haryana roadways,haryana news,pm poshan scheme,mid day meal scheme new name,pm scholarship scheme,mid day meal scheme drishtiias,free ration scheme,prime minister scholarship scheme 2023,mid-day meal scheme,mid day meal scheme upsc,dilli ke sarkari school ke bacche,haryana single men pension news,haryana farmers,food grains scheme,onorc scheme india,chief minister of haryana


PM Shri School Scheme in Haryana: हरियाणा में 124 ‘प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया’ (पीएम श्री) स्कूल शुरू होने जा रहे हैं. ये सरकारी स्कूल ही होंगे पर इनमें व्यवस्थाएं बेहतर होंगी. 

इसके लिए राशि केन्द्र सरकार देगी. इन स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में पढ़ाई होगी. 

आज रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम होगा. इसमें पीएम श्री स्कूलों का ऑनलाइन उद्घाटन होगा. 

इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिक्षा मंत्री कवलपर गुर्जर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे.


हरियाणा में पीएम स्कूल की नोडल अधिकारी ने बताया कि इन स्कूलों के भवनों में सुधार किया जाएगा. 
1- भवन में लगने वाली कक्षाओं के कमरों को उन्नत तकनीक से लेस किया जाएगा. अब यहां स्मार्ट क्लास होंगी. 
2- स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दिया जाएगा. पढ़ाई के तरीके को भी बदला जा सकता है. 
3- इन स्कूलों में लड़कियों के लिए सुरक्षा का माहौल पैदा करने की कोशिश होगी. 
4- बच्चों को सीखने की दिशा में ज्यादा जोर दिया जाएगा. अभी स्कूलों में उपस्थिति कम रहती है. 
5- कोशिश ये की जाएगी कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल आएं. 
6- स्कूलों में कंम्प्यूटर प्रयोगशालाएं बढ़ाई जाएंगी. खेल के मैदान में सुधार किया जाएगा. नए खेल शुरू किए जाएंगे.

पूरे देश में ऐसे खुलेंगे स्कूल

1- इस योजना के तहत करीब 14,597 स्कूल देश भर में खोले जाने हैं. ये काम 2022-2027 के बीच के सालों में होगा. 
2- इस योजना के तहत करीब 27,360 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट केन्द्र सरकार ने रखा है. इसमें राज्य भी अपना योगदान देंगे. 
3- केन्द्र सरकार आधे से ज्यादा रकम खर्च करेगी. करीब 20 लाख छात्रों को इसका फायदा हो सकता है. 
4- केन्द्र सरकार ब्लाक स्तर पर एक या दो स्कूल को पीएम श्री के तहत लाना चाहती है. 
5- हरियाणा के 124 स्कूलों को इस स्कीम के तहत बदला जा रहा है.
6- जब सभी स्कूलों का चयन हो जाएगा. तब इन स्कूलों की जियो-टैगिंग भी की जाएगी. 
7- इससे स्कूलों के बीच में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. साथ ही ये स्कूल अन्य स्कूलों के लिए एक मॉडल के रूप में स्थापित होंगे. 
8- स्कूलों के चयन के लिए पचास से ज्यादा मापदंड तय किए गए हैं. जिनमें भवन, पानी की सुविधा, बॉथरूम की व्यवस्था, खेल का मैदान आदि हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National