गोहाना : अवैध शराब की तस्करी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदर थाना गोहाना की पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने ग्रैंड विटारा से अवैध अंग्रेजी शराब की लगभग 41 पेटियां बरामद की। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सहायक उप निरीक्षक संजय पुलिस टीम के साथ गोहाना-सोनीपत मार्ग पर गश्त कर रहे थे। उन्होंने सूचना मिली कि ग्रैंड विटारा में तीन युवक अवैध शराब भरकर सोनीपत से गोहाना की तरफ जा रहे हैं। युवकों की पहचान रोहतक में कमला नगर के प्रतीक, गांव बीधल के मोनू व पुरखास के बलराज के रूप में बताई गई। पुलिस ने गांव बीधल के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद सोनीपत की तरफ से कार आई को पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया। युवक कार को गांव बीधल की तरफ ले गए। पुलिस ने पीछा किया तो वे कार को गांव में छोडक़र भाग गए। कार की जांच करने पर उसके अंदर विभिन्न मार्का की अंग्रेजी शराब के लगभग 41 पेटियां मिली। बाद में पुलिस ने आरोपित पुरखास के बलराज को गिरफ्तार किया।
सहायक उप निरीक्षक संजय पुलिस टीम के साथ गोहाना-सोनीपत मार्ग पर गश्त कर रहे थे। उन्होंने सूचना मिली कि ग्रैंड विटारा में तीन युवक अवैध शराब भरकर सोनीपत से गोहाना की तरफ जा रहे हैं। युवकों की पहचान रोहतक में कमला नगर के प्रतीक, गांव बीधल के मोनू व पुरखास के बलराज के रूप में बताई गई। पुलिस ने गांव बीधल के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद सोनीपत की तरफ से कार आई को पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया। युवक कार को गांव बीधल की तरफ ले गए। पुलिस ने पीछा किया तो वे कार को गांव में छोडक़र भाग गए। कार की जांच करने पर उसके अंदर विभिन्न मार्का की अंग्रेजी शराब के लगभग 41 पेटियां मिली। बाद में पुलिस ने आरोपित पुरखास के बलराज को गिरफ्तार किया।