गोहाना के सिनेमा मार्केट में पुलिस ने पकड़े 24 जुआरी
पुलिस ने गोहाना में पूनम सिनेमा मार्केट में छापा मारकर जुआ खेलते 24 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से मौके से लगभग 2.43 लाख रुपये बरामद किए गए। आरोपितों के विरुद्ध शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
क्राइम यूनिट सेक्टर 27 सोनीपत से एएसआइ राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ गोहाना में रोहतक रोड बाईपास पर गश्त कर रहे थे। उनको सूचना मिली कि गोहाना में बस स्टैंड के निकट पूनम सिनेमा मार्केट में एक दुकान में 20-25 लोग ताश के पत्तों से पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने शहर थाना गोहाना पुलिस की मदद से रेड की। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो होटल के पास दुकान के अंदर तीन-चार टोलियों में बैठे लोग जुआ खेल रहे थे। एक दूसरे को हुकम का बादशाह आने पर 500-500 रुपये की चाल कहकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन उनको काबू कर लिया गया। आरोपितों की पहचान गोहाना में गणेशपुर मोहल्ला के संजय, विष्णु नगर के दीपक, वाल्मीकि चौक के राजेश, सुनील, रोहतक गेट के अनिल, पानीपत में तहसील कैंप के अनिल, फे्रंड्स कालोनी के दर्शन, आठ मरला के राकेश, नेताजी कालोनी के पवन, रमेश नगर के हरीश, देवराज कालोनी के सलमान, अशोक नगर के सुरेंद्र, दीवान नगर के इंद्रजीत, भावना चौक के नरेश, हनुमान कालोनी के सोनू, भावना चौक के हरीलाल, मस्ताना चौक के महेश, रोहतक में प्रताप मोहल्ला के हितेश, उत्तरप्रदेश में कैराना के फैसल, मुसाहिद, नदीम, अमित, युजममील और आलम के रूप में हुई। आरोपितों से कुल 2,43,800 रुपये और चार जोड़ी ताश के पत्ते बरामद किए।
क्राइम यूनिट सेक्टर 27 सोनीपत से एएसआइ राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ गोहाना में रोहतक रोड बाईपास पर गश्त कर रहे थे। उनको सूचना मिली कि गोहाना में बस स्टैंड के निकट पूनम सिनेमा मार्केट में एक दुकान में 20-25 लोग ताश के पत्तों से पैसे दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने शहर थाना गोहाना पुलिस की मदद से रेड की। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो होटल के पास दुकान के अंदर तीन-चार टोलियों में बैठे लोग जुआ खेल रहे थे। एक दूसरे को हुकम का बादशाह आने पर 500-500 रुपये की चाल कहकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन उनको काबू कर लिया गया। आरोपितों की पहचान गोहाना में गणेशपुर मोहल्ला के संजय, विष्णु नगर के दीपक, वाल्मीकि चौक के राजेश, सुनील, रोहतक गेट के अनिल, पानीपत में तहसील कैंप के अनिल, फे्रंड्स कालोनी के दर्शन, आठ मरला के राकेश, नेताजी कालोनी के पवन, रमेश नगर के हरीश, देवराज कालोनी के सलमान, अशोक नगर के सुरेंद्र, दीवान नगर के इंद्रजीत, भावना चौक के नरेश, हनुमान कालोनी के सोनू, भावना चौक के हरीलाल, मस्ताना चौक के महेश, रोहतक में प्रताप मोहल्ला के हितेश, उत्तरप्रदेश में कैराना के फैसल, मुसाहिद, नदीम, अमित, युजममील और आलम के रूप में हुई। आरोपितों से कुल 2,43,800 रुपये और चार जोड़ी ताश के पत्ते बरामद किए।