Police ने दिखाई दरियादिली, छात्र के लिए पेश की मिसाल

  1. Home
  2. Breaking news

Police ने दिखाई दरियादिली, छात्र के लिए पेश की मिसाल

Police


अक्सर हम पुलिस की अमानवियता पर सैंकड़ो खबरें बनाते है, पुलिस की बर्बरता पर, क्रुरता पर, लेकिन पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी होता है. जो दुनिया शायद ही देख पाती है. 

आज उत्तर प्रदेश के महोबा में से एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक छात्र के लिए पुलिस भगवान बनकर आई. असल में यूपी में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यूपीपीसीएस परीक्षा आयोजित की जा रही थी इसी को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी रही थी, इस कड़ी में बाहर से प्रदेश से बाहर के छात्र भी परीक्षा देने पहुंचे थे. 


वहीं आज एक परीक्षा सेंटर पर एक मामला सामने आया जहां  एक छात्र विभाग की गलती का खामियाजा भुगत सकता था. असल में दो परीक्षा केंद्रों का एक जैसा नाम होने पर गलती से एक छात्र अन्य परीक्षा केंद्र में चला गया। 

जैसे छात्र को लगा की मैं अब दूसरे परीक्षा केंद्र नहीं जा सकता चुंकि वह 20 किलोमीटर दूर है, इस दरमियान पुलिस भगवान बनकर आई, पुलिस ने अभ्यर्थी की मदद की और उसे पुलिस वाहन से 20 किलोमीटर दूर उसके केंद्र तक पहुंचाया गया।  जिसके बाद छात्र परीक्षा केंद्र पर मात्र कुछ ही समय में पहुंच पाया, पुलिस ने जिस प्रकार युवक की मदद की उसके बाद युवक ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस आज मेरी साल भर की मेहनत को बचा लिया. 

पुलिस की दरियादिली ने जीता छात्रों का दिल


सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश चन्द्र निगम ने बताया कि झांसी का रहने वाला ध्रुवराज बुंदेला परीक्षा देने के लिए महोबा जनपद आया था। जहां महोबा जनपद में जीजीआईसी नाम से दो परीक्षा केंद्र होने के चलते वह भ्रमित हो गया और अपने परीक्षा केंद्र से 20 किलोमीटर दूर चरखारी के जीजीआईसी पहुंच गया और जब उसने प्रवेश करना चाहा तो पता चला कि यह सेंटर उसका नहीं है। यह सुनकर अभ्यर्थी के पैरों तले जमीन खिसक गई और समय जाता देख वह घबरा गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां पास मौजूद की महोबकंठ थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए छात्र की समस्या का न सिर्फ नदान किया, बल्कि खुद पुलिस वाहन से उसे लेकर 20 किलोमीटर दूर मुख्यालय के जीआईसी परीक्षा केंद्र महोबा लेकर पहुंचे और उसे समय से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा दिया ।

पुलिस की इस दरियादिली ने जहां छात्र का दिल जीत लिया तो वहीं पुलिस ने भी अपने फर्ज के साथ-साथ एक युवा के भविष्य को बचाने का काम किया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ महोबा में सभी 10 सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National