झज्जर : पुलिस टीम ने निकाला फ्लैग मार्च , चुनाव शांतिपूर्ण कराने की अपील

  1. Home
  2. Breaking news

झज्जर : पुलिस टीम ने निकाला फ्लैग मार्च , चुनाव शांतिपूर्ण कराने की अपील

jhajjar


5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए झज्जर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। इस संबंध अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है तथा एक दूसरे को जानकारी देते हुए जिला के पुलिस जवानों व पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा  शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया है उन्होंने बताया कि तीन पैरा मिलिट्री की फोर्स पहुंच चुकी है, जबकि कुछ पुलिस बल और पहुंचने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस तथा पैरा मिलिट्री के जवानों द्वारा वीरवार को माछरौली व साल्हावास क्षेत्र गांव माछरौली, खुड्डन, सरौला, सुहाना, साल्हावास, बिठला, अमौली, लडायन, भुरावास, निलाहेडी आदि में फ्लैग मार्च कर आम जन को निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाने का विश्वास दिलाया गया है पुलिस उपायुक्त ने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National