गोहाना : पुलिस ने बीएसएफ के जवानों के साथ निकाला मार्च , शांतिपूर्वक चुनाव करवाने में सहयोग करने की अपील
विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर पुलिस ने बीएसएफ के जवानों के साथ मार्च निकाला। लोगों से शांतिपूर्वक तरीक से चुनाव को संपन्न करवाने का संदेश दिया। पुलिस उपायुक्त रविंद्र तोमर के नेतृत्व में शहर और गांवों में मार्च निकाला गया। मार्च में थाना बरोदा, थाना शहर गोहाना, थाना सदर गोहाना, मोहाना के पुलिस कर्मचारियो ने अपने-अपने क्षेत्र में बीएसएफ की दो टुकडिय़ों के साथ मिलकर मार्च निकाला। मार्च के दौरान लोगों से चुनाव में आपसी भाईचारा बनाए रखने और शांतिपूर्वक चुनाव करवाने में सहयोग करने की अपील की। तोमर ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा में दिन रात मुस्तैद है। किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या कोई भी गैरकानूनी कार्य का पता लगते ही पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दें।