करनाल : 5 माह की गर्भवती महिला ने की खुदखुशी ,मायके वालो ने लगाए हत्या के आरोप

  1. Home
  2. Breaking news

करनाल : 5 माह की गर्भवती महिला ने की खुदखुशी ,मायके वालो ने लगाए हत्या के आरोप

karnal


करनाल जिले के चौगामा गांव में एक गर्भवती महिला ने संदिग्ध हालातों में आत्महत्या कर ली। महिला 5 माह की गर्भवती थी। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
करनाल के प्योंत गांव की रहने वाली मृतका की मां रामरती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी ममता की शादी सन 2014 में चौगामा गांव के राजकुमार उर्फ राजू के साथ हुई थी। मेरी बेटी के साथ मेरा दामाद मारपीट किया करता था।
मृतका की मां ने बताया कि मेरी बेटी मारपीट व झगड़े के कारण कई बार घर भी आ जाती थी, अभी भी 29 अगस्त को घर से ही ससुराल आई थी। ममता की सास शान्ति देवी, नन्द कृष्णा, सन्तोष, मुन्नी और जेठ कृष्ण, जेठानी सभी उसे परेशान करते थे। कल रात को मेरी बेटी के साथ मारपीट करके उसकी हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफएसएल की टीम भी बुला ली थी। पुलिस को शव गली में चारपाई पर रखा हुआ मिला था।
ममता के परिजन विनोद और सुरेंद्र का कहना है कि ससुराल पक्ष झूठी बातें बनाकर हमें गुमराह करने का काम कर रहा है। बेटी की सास कहती है कि हमें वह टॉयलेट में पड़ी हुई मिली और इसकी गर्दन पर टॉयलेट में पड़ी ईंट लग गई, क्योंकि विवाहिता नीचे गिर गई थी और हमें बेहोश मिली।

महिला की गर्दन पर मिले निशान 
मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल वाले झूठ बोल रहे है। अगर वह नीचे गिरती और उसे ईंट लगती तो गर्दन पर चोट का निशान होता, लेकिन उसके गले पर निशान ऐसे है, जैसे गला घोंटकर हत्या की गई हो। घर का हर एक मेंबर अलग-अलग कहानी बता रहा है। कोई कह रहा है कि चक्कर आकर गिर गई, कोई कहता है कि हार्ट अटैक आ गया, तो कोई फांसी लगाने की बात कह रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National