जींद : खड़े ट्रॉले से प्राइवेट बस की टक्कर , बस ड्राइवर का सिर कटकर ट्राले में , 27 यात्री घायल

  1. Home
  2. Breaking news

जींद : खड़े ट्रॉले से प्राइवेट बस की टक्कर , बस ड्राइवर का सिर कटकर ट्राले में , 27 यात्री घायल

jind


हरियाणा के जींद में एक भयंकर हादसा हो गया जहां प्राइवेट बस सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। इसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी गर्दन कटकर ट्रॉले में जा गिरी। हादसे में कई सवारियां भी घायल हुईं जिनमे से कुछ को हालत गंभीर होने के कारण रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है।
हादसा नेशनल हाईवे 152 डी पर हुआ। ये डबल डेकर बस जयपुर से लु​धियाना जा रही थी। इसमें कुल 40 यात्री सवार थे, जो अलग-अलग जगहों पर जा रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक ड्राइवर के शव को जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए ​भिजवाया।
सवारियों के मुताबिक बस रात को लगभग 10 बजे जयपुर से चली थी। रात के समय लगभग सभी सवारियां सो रही थी। सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े ट्रॉले से टक्कर हो गई। 
हादसे में बस के सभी शीशे टूट गए। अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक ट्रॉला ड्राइवर टॉयलेट करने के लिए रुका था। टॉयलेट करने के बाद वह ट्रॉला के पास पहुंचने ही वाला था कि तभी बस ट्रॉला से टकरा गई। फिलहाल पुलिस की मामले की जांच कर रही है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National