पंजाब : पेड़ से टकराई प्राइवेट स्कूल की बस , एक छात्र की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम
पंजाब के लुधियाना में मंगलवार सुबह प्राइवेट स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा जगराओं कस्बे के रायकोट रोड पर हुआ। घटना के बाद ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने जाम लगा दिया। पुलिस ने ड्राइवर चमकौर सिंह को हिरासत में ले लिया है।
मृतक की पहचान अखाड़ा गांव के रहने वाले गुरमन सिंह (7) के रूप में हुई है। गुरमन के पिता सतनाम सिंह ट्रैक्टर के मैकेनिक हैं। गुरमन उनका इकलौता बेटा था।
पुलिस के मुताबिक सन्मति विमल जैन स्कूल की बस अखाड़ा गांव से छात्रों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। बस में करीब 25-30 छात्र सवार थे। सुबह करीब साढ़े 7 बजे बस अचानक पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला। एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बाकी घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस की टीमें और परिजन भी पहुंच गए। गुरमन के सिर का एक हिस्सा शरीर से अलग हो चुका था। माता-पिता बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए।
ड्राइवर नशे में था
ग्रामीणों ने रायकोट रोड पर जाम लगा दिया। उनका कहना है कि जब तक आरोपी ड्राइवर पकड़ा नहीं जाता, वे शव नहीं उठाने देंगे। सड़क पर काफी लंबा जाम लगा हुआ है।
ग्रामीण गुरसंत सिंह ने आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर नशे में था। वह तेज स्पीड में बस चला रहा था। अनियंत्रित होकर बस पेड़ से टकराई है।