पंजाब: भारत बंद के विरोध में वाल्मीकि सभा, BSP को बाजार बंद करने से रोका
K9 MEDIA
आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के विरोध में दलित आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है|हरियाणा और पंजाब में अभी तक बंद बेअसर नजर नहीं आया है। पंजाब में बहुजन समाज पार्टी (BSP) बंद के समर्थन में है। बसपा जालंधर में रामा मंडी चौक, बूटा पिंड चौक और पठानकोट चौक पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, भारत बंद के खिलाफ वाल्मिकी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया| उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सुझाव सही है| उन्होंने जालंधर में लड्डू भी बांटे| वाल्मिकी सभा के अध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा कि अगर कोई दुकानें बंद कराना चाहता है तो हम इसका विरोध करेंगे| वाल्मीकि समाज के नेता विपन सभ्रवाल की अगुआई में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का पुतला फूंका गया। उन्होंने कहा कि हम खुद बाजार जाकर देखेंगे |अगर कोई किसी दुकान को जबरदस्ती बंद कराएगा तो हम उसका विरोध करेंगे और दुकानें खोलेंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए जालंधर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शन वाली जगहों के अलावा नेशनल हाईवेज पर भी जवान तैनात किए गए हैं। यहां भिवानी के बवानी खेड़ा में दलित समुदाय ने प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोड जाम नहीं करने दी। जिसके बाद वह प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर चले गए।
बसपा नेता बोले-
हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण पंजाब जालंधर बहुजन समाज पार्टी के शहरी अध्यक्ष सलविंदर कुमार और वरिष्ठ नेता जगदीश ने कहा कि वे पूरे शहर में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम एससी एसटी आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले का विरोध करते हैं। इसी के मद्देनजर 21 अगस्त को देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया है। हम इसका पूरा समर्थन करते हैं।