भरतपुर : गोली लगने से RAC के हैड कॉन्स्टेबल की मौत, सिर के आर पार हुई गोली

  1. Home
  2. Breaking news

भरतपुर : गोली लगने से RAC के हैड कॉन्स्टेबल की मौत, सिर के आर पार हुई गोली

rajasthan


भरतपुर के RAC में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सिर के आर-पार गोली हो गई। जवान को आरबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि जवान ने सुसाइड किया या फिर बंदूक साफ करते समय गोली चली  घटना सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भरतपुर शहर के मथुरा गेट इलाके में 7वीं आरएसी यूनिट में हुई।
हेड कॉन्स्टेबल दिगंबर सिंह (35) आरएसी में मालखाना (हथियार रखने की जगह) इंचार्ज थे। गोली पिस्टल से चली है। दिगंबर भरतपुर के सिनसिनी गांव के रहने वाले थे। वे भरतपुर शहर के सुभाष नगर इलाके में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी, दो जुड़वां बेटा-बेटी हैं। जवान के पिता विजेंद्र सिंह भरतपुर में पुलिस सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हैं। दिगंबर उनका इकलौता बेटा था।
डीएसपी( IPS) पंकज यादव ने बताया- आरएसी के जवान दिगंबर के बारे में दोपहर 1 बजे सूचना मिली कि गोली लगने से उनकी मौत हो गई। क्या वजह है इसकी जांच करेंगे। स्पेशल टीम को स्पॉट पर भेजा है। मामले की जांच की जाएगी। घटना आरएसी सर्विस बटालियन परिसर के अंदर ही हुई है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National