भिवानी : घर से ड्यूटी के लिए निकला रेलवे कर्मचारी कई दिनों से लापता
भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के लापता होने पर थाना कार्यालय में गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लापता हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
बवानी खेड़ा रेलवे क्वार्टर में रहने वाली गीता ने बताया कि उसका 38 वर्षीय पति भारतीय रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है, और उसकी ड्यूटी बवानी खेड़ा रेलवे स्टेशन पर ही है। महिला ने बताया कि वह पिछले 20 दिनों से अपने मायके दिल्ली गई हुई थी और उसकी ननद ने बताया कि उसका पति राजेश पिछले कई दिनों से घर नहीं आ रहा। सूचना मिलते ही वह दिल्ली से अपने घर पर आई। उसने यहां आकर अपने पति के परिचित लोगों व आसपास के उठने बैठने वालों से उसका पता किया। लेकिन उसके पति का कुछ भी पता नहीं चला। महिला ने पुलिस में शिकायत दी l पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया।
तलाश में जुटी पुलिस
बवानी खेड़ा थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि महिला ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दी है। पत्नी की शिकायत पर पति की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।