Rain Update: हरियाणा समेत दिल्ली-NCR वालों को बारिश का दिवाली गिफ्ट, पॉल्यूशन से मिली बड़ी राहत

  1. Home
  2. Breaking news

Rain Update: हरियाणा समेत दिल्ली-NCR वालों को बारिश का दिवाली गिफ्ट, पॉल्यूशन से मिली बड़ी राहत

Rain in Delhi, Rain, Rain in Delhi areas, Rain in Noida, Diwali, Pollution in Delhi, Artificial rain, दिल्ली में बारिश, बारिश, दिल्ली के इलाकों में बारिश, नोएडा में बारिश, दिवाली, दिल्ली में प्रदूषण, कृत्रिम बारिश


Rain Update: दिवाली से पहले मौसम ने दिल्ली-NCR वालों को बड़ा गिफ्ट दिया है. दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में रातभर झमाझम बारिश हुई. मौसम में बदलाव होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

साथ ही पॉल्यूशन से भी बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश हुई.


IMD ने कहा कि बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई. इसके साथ ही हरियाणा के रोहतक, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली के आसपास के इलाकों में भी बारिश होने के आसार है. इससे प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है. 


मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार देर रात से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम) के साथ ही हरियाणा के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई. 


गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, रेवाड़ी, बावल में बूंदाबांदी हुई है.वहीं राजस्थान के भिवाड़ी में भी बारिश की संभावना है. 

मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे का औसत AQI 437 रहा, जो "गंभीर" श्रेणी में आता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National