राजस्थान : जालोर में आए सैलाब में 5 लोग बहे , एक की हुई मौत
देश के कई राज्यों में शनिवार (24 अगस्त) यानि आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। राजस्थान के जालोर में पहाड़ी पर स्थित सुंधा माता मंदिर के रास्ते पर अचानक सैलाब आ गया। तेज पानी के बहाव में 5 लोग बह गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई। एक लापता है। तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया।
गुजरात में भरा पानी
गुजरात में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। सरकार ने बताया कि छह स्टेट हाईवे और 36 पंचायत सड़कों पर पानी भर गया है। राज्य के 206 जलाशयों में से 66 में पानी का लेवल खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। अहमदाबाद में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।