राखी सावंत ने कृतिका-अरमान पर दिया बयान , पायल को लेकर किया खुलासा

राखी जहां भी जाती हैं अपने ड्रामे की वजह से छा ही जाती हैं। बात चाहे पर्दे के ड्रामे की हो या फिर पैप्स के कैमरे के सामने की या फिर सोशल मीडिया पोस्ट की ड्रामा क्वीन राखी खुद को लाइमलाइट में रखने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देती हैं। ऐसे में राखी ने हाल ही में फिर कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट में आ गई हैं।
राखी सावंत इन दिनों बेड रेस्ट पर हैं, जिसकी वजह से वह लंबे समय से लाइमलाइट से दूर बनी हुई हैं। हालांकि अब हाल ही में राखी ने इंस्टा पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल राखी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पायल मलिक को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी कहती हैं कि मैंने पायल का एक वीडियो देखा जिसमें वह ये बता रही हैं कि जब वह बीमार थी तब अरमान और कृतिका इतने प्यार में पागल थे कि वह उसका ख्याल नहीं रखते थे। तो हम सबको मिलकर पायल को न्याय दिलाना है उसे जीताना है।