मुंबई : रवीना टंडन पर लगा बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने का आरोप , क्या है मामला ​​​​​​​

  1. Home
  2. Breaking news

मुंबई : रवीना टंडन पर लगा बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने का आरोप , क्या है मामला ​​​​​​​

mumbai


एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित के बेटे ने दावा किया कि घटना शनिवार रात की है। मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई।
इसके बाद रवीना का ड्राइवर गाड़ी से बाहर आया और मेरी मां के साथ साथ परिवार के अन्य सदस्यों से बहस करने लगा। वह हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद रवीना भी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से मारपीट करने लगीं।
वायरल हो रहे वीडियो में रवीना को पीड़ित परिवार और लोकल भीड़ ने घेर रखा है। लोग पुलिस को बुलाने की बात कर रहे हैं। इसी बीच पीड़ित महिला की बेटी रवीना से कहती है, 'आपको पूरी रात जेल में बितानी होगी। मेरी नाक से खून बह रहा है।'
वहीं रवीना भीड़ से कहती हुई सुनाई दीं, 'प्लीज मुझे धक्का मत दो.. मुझे मत मारो..।' एक्ट्रेस वहां मौजूद भीड़ से वीडियो ना शूट करने की भी गुजारिश कर रही हैं।
पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस एक्शन लेने में सख्ती नहीं दिखा रही है। जिस महिला को चोट लगी है, उसकी उम्र 70 साल बताई जा रही है।
उसके बेटे मोहम्मद ने बताया कि हम लोग अपनी बिटिया का रिश्ता तय करने के लिए कहीं बाहर जा रहे थे। रास्ते में रिजवी लॉ कॉलेज के पास रवीना की गाड़ी खड़ी थी। हम लोग वहां से निकल ही रहे थे कि तभी गाड़ी थोड़ी रिवर्स हो गई।
इसकी वजह से मेरी मां को जोरदार टक्कर लग गई। हम लोगों ने आपत्ति जताई तो ड्राइवर बदतमीजी करने  लगा। गाड़ी में रवीना टंडन भी मौजूद थीं। वे भी गाड़ी से निकलकर हमसे बहस करने लगीं। उन्होंने शराब पी रखी थी और वे शराब के नशे में चूर थीं और मेरी मां के साथ मारपीट करने लगीं।
 रवीना की मैनेजर और उनकी टीम ने एक्ट्रेस पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है। रवीना की मैनेजर कहा कि एक्ट्रेस रवीना ने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है। उल्टा जिन लोगों ने शिकायत की है उन्होंने ही रवीना को मारा है। रवीना को बहुत चोट भी आई है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National