रेप के आरोप पर सामने आई बड़ौली की प्रतिक्रिया, मीडिया ने पूछा था सवाल.

हरियाणा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मीडिया के सामने दुष्कर्म के आरोपों पर सवाल टाल गए और पल्ला झाड़ गए, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मामले की सीबीआई द्वारा जांच कराने की मांग की है। मोहनलाल बड़ौली और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गणतंत्र दिवस पर रोहतक पहुंचे थे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद जब पत्रकारों ने मोहनलाल बड़ौली से सवाल किया कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाए रहे हैं।
उसके जवाब में बड़ौली बोली, दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल एक ओछी राजनीति कर रहे हैं। क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार तय है। जब उनसे दुष्कर्म के आरोप और कांग्रेस व भाजपा नेताओं की ओर से सीबीआई जांच की मांग को लेकर सवाल किया तो बड़ौली बोले, कुछ लोग समय-समय पर इस तरह की बात करते रहते हैं।