उत्तर प्रदेश : बेटी की तबीयत पूछने पहुंचे परिजन , ससुराल पहुंचे तो मृत अवस्था में मिली बेटी
थाना क्षेत्र के घोघरा में बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे एक 24 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन ने घटना की सूचना मायके वालों को दी। पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करा हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर निवासी रामलाल गौड़ ने तीन वर्ष पूर्व अपनी पुत्री निशा की शादी अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव घोघरा निवासी हरिनरायण गौड़ के पुत्र उमेश गौड़ के साथ की थी। मृतका के पिता रामलाल गौड़ ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को सुबह करीब सात बजे किसी ने उनकी बड़ी पुत्री प्रियंका को फोन पर बताया कि उसकी बहन निशा का तबीयत खराब है। जब वे लोग पहुंचे तो निशा मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और शव को श्मशानघाट ले जाने की तैयारी चल रही थी। इस घटना के बारे में उन्होंने जब अपने दामाद से पूछा तो उन्होंने बताया कि बिजली के करंट लगने से मौत हुई है।
वे लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो उन्होंने रोका तो दामाद उमेश गौड़ व उनके पिता हरिनरायण गौड़, व भाई नीरज व उनकी मां यशोदा देवी गाली देते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। मृतका की बहन प्रियंका ने चेहरे से कपड़ा हटाकर देखा तो गले पर दो जगह काली धारियों के निशान थे। पुलिस घोघरा मझना नाला स्थित श्मशान घाट पर पहुंची तो शव जल चुका था। इस संबंध में अहिरौली बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
पति ने बताया मौत का ये कारण
मृतका के पति उमेश गौड़ ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद कर उसकी पत्नी निशा और एक साल की पुत्री त्रिषा सोई हुई थी। सुबह देरी होने पर नाश्ता बनाने के लिए जगाने गया तो दरवाजा अंदर से बंद था और कोई आवाज नहीं आ रही थी तो परिवार के सभी सदस्यों को बुलाकर दरवाजे का कुंडी तोड़कर कमरे में गए तो देखा कि फर्श पर निशा मृत अवस्था में पड़ी हुई थी और स्टैंड पंखा बगल में पड़ा था। उसी पंखे की चपेट में आने से निशा की मौत हुई है।