गोहाना : ट्रैक्टर एजेंसी से 3.25 लाख रुपये चुराए
शहर में महम रोड स्थित ट्रेक्टर एजेंसी में चोरों ने सेंध लगाकर 3.25 लाख रुपये चोरी कर लिए। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। एजेंसी के प्रबंधक धर्मदत्त ने पुलिस को बताया कि 31 अगस्त को लेखाकार प्रदीप और अशोक बंसल कार्य पूरा करके एजेंसी से चले गए थे। जब वे रविवार को सुबह एजेंसी पहुंचे तो लेखाकार प्रदीप के कमरे का गेट खुला हुआ था और दराज का ताला टूटा हुआ था। चोर यहां से नकदी चोरी कर ले गए।