Rule Change From 1st November 2023: आज से बदल गए देश में ये नियम, फटाफट करें चेक

  1. Home
  2. Breaking news

Rule Change From 1st November 2023: आज से बदल गए देश में ये नियम, फटाफट करें चेक

rule change from 1st november,rules change from 1st october,november 2023,november,rule change,rule change from 1st september,rule change from 1st october,november rule change,1st october rule change,scorpio november 2023,rules change from october,1 november important change,2023 rules changes,new rules november,change,1 november new rules,2023 rules of golf changes,november me kya badlav honge,rules change,lpg price change,tcs rules change


Rule Change From 1st November 2023 : आज से नवंबर का महीना (November 2023) शुरू हो गया है और हर महीने की तरह ये महीना भी देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st November) लेकर आया है. 

पहले ही दिन जहां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा (LPG Price Hike) होने से बड़ा झटका लगा है, तो वहीं जीएसटी के नियम (GST Rule) भी बदले हैं. 

आइए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों पर नजर डालते हैं...

1- इस महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर 2023 से फिर बड़ा झटका लगा है और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये तक का इजाफा किया गया है. दिवाली से पहले गैस की कीमतों में ये बढ़ोतरी कॉमर्शियल यूजर्स की जेब पर भारी पड़ेगी. 

2- नवंबर की शुरुआत के साथ दूसरा बड़ा बदलाव हवाई यात्रियों के लिए है. एक के बाद एक लगातार बढ़ोतरी के बाद 1 नवंबर 2023 को आखिरकार OMCs ने ATF के दाम में 1074 रुपये प्रति किलोलीटर घटा दिए हैं. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. 

3- आज से तीसरा बड़ा बदलाव जीएसटी (GST) से संबंधित है. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 नवंबर 2023 से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों को 30 दिनों के भीतर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान (GST Challan) अपलोड करने का ऐलान किया था, ये नियम कारोबारियों पर आज से लागू हो गया है. 

4- शेयर बाजार (Share Market) के 30 शेयरों वाले बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने बीते अक्टूबर महीने में इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रैंजैक्शंस पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था और ये बदलाव भी आज 1 नवंबर 2023 से लागू हो गया है. इसका असर शेयर बाजार निवेशकों पर पड़ेगा और पहली तारीख से लेन-देन पर उन्हें अतिरिक्त पैसा देना पड़ेगा. 

5- बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए Delhi-NCR में एक नवंबर से BS-3 और BS-4 डीजल बसों की एंट्री पर बैन किया गया है. अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से आने वाली ऐसी डीजल बसें राजधानी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगी. अब केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी एवं भारत स्टेज (BS-6) बसों को ही दिल्ली में एंट्री मिल सकेगी.   

6- पहली तारीख से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सभी बीमाधारकों के लिए केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया है.

7- नवंबर महीने में छुट्टियों की भरमार के चलते 15 दिन Bank Holiday घोषित किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज और गुरुनानक जयंती समेत कई त्योहार और आयोजन हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National