आज जेल से बाहर आएंगे संजय सिंह, भरा गया 2 लाख रुपए का बॉन्ड, शराब घोटाले पर नहीं देंगे बयान

  1. Home
  2. Breaking news

आज जेल से बाहर आएंगे संजय सिंह, भरा गया 2 लाख रुपए का बॉन्ड, शराब घोटाले पर नहीं देंगे बयान

sanjay singh

k9media.live


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज यानी बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर संजय सिंह को सशर्त जमानत दी है. संजय सिंह करीब छह महीने से जेल में बंद थे. शराब घोटाले मामले में ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. तब से ही संजय सिंह जेल में बंद थे.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज यानी बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर संजय सिंह को सशर्त जमानत दी है. कोर्ट में उनकी पत्नी अनीता सिंह के द्वारा दो लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरा गया. बता दें कि शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उन्हें जमानत दी थी

संजय सिंह की बेल पर कोर्ट ने कुछ शर्तें तय की हैं. कोर्ट ने कहा है कि संजय सिंह को दिल्ली-NCR छोड़कर नहीं जाना होगा. उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. उन्हें जांच में सहयोग करना होगा. कोर्ट ने ये भी कहा कि उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करना होगा. कोर्ट ने संजय सिंह को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है.

संजय सिंह के लिए कोर्ट ने तय की ये शर्तें

  • जांच अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएंगे, जांच में सहयोग भी करेंगे.
  • जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शराब मामले में अपनी भूमिका के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे
  • संजय सिंह अगर दिल्ली- एनसीआर छोड़ते हैं तो वह अपनी यात्रा के कार्यक्रम IO के साथ साझा करेंगे. वह अपनी लोकेशन शेयरिंग भी ऑन रखेंगे और आईओ के साथ साझा करेंगे.

पत्नी ने बताया जेल से कब बाहर आएंगे संजय सिंह?

वहीं, इससे पहले संजय सिंह पर अपडेट देते हुए उनकी पत्नी अनीता सिंह ने बताया कि कल (मंगलवार) हमने संजय सिंह को अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती कराया था जहां हमें पता चला कि उन्हें बेल मिल गई है. आज वे करीब 12 बजे डिस्चार्ज होंगे, उसके बाद वे तिहाड़ जाएंगे. वहां से फिर वे रिलिज होंगे. इसके बाद हम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे और भगवान का शुक्रिया करेंगे. अनीता सिंह ने आगे कहा कि जबतक मेरे तीनों भाई (अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन) बाहर नहीं आते तबतक हमारे घर में कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा.

6 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे संजय सिंह

बता दें दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. तब से ही संजय सिंह जेल में बंद थे. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे सभी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. ईडी ने उनकी जमानत पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National