कुरुक्षेत्र के इस गांव का सरपंच हुआ सस्पेंड, ये आदेश हुए जारी

  1. Home
  2. Breaking news

कुरुक्षेत्र के इस गांव का सरपंच हुआ सस्पेंड, ये आदेश हुए जारी

sarpanch suspended


 कुरुक्षेत्र के गांव खरींडवा के सरपंच को सस्पेंड कर दिया गया है, सरंपच को आदेश जारी हुए है रकि वे रिकॉर्ड जमा करा दे साथ ही बहुमत वाले पंच को चार्ज देने के आदेश जारी किए गए है. बता दें कि सरपंच पवन कुमार को लेकर आदेश जारी हुए है

आदेश में लिखा है कि ग्राम पंचायत खरींडवा का समस्त रिकार्ड खण्ड कार्यालय में जमा करवाने बारे। उपायुक्त महोदया, कुरुक्षेत्र के आदेश पृ०क० 10091-97 / पंचायत दिनांक 27.12.2024 उपरोक्त विषय बारे आपको लिखा जाता है कि उपायुक्त महोदया, कुरुक्षेत्र के सन्दर्भित पत्र द्वारा आपको तुरन्त प्रभाव से ग्राम पंचायत खरीडवा के सरपंच पद से हटा दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National