दिल्ली में डीपीएस समेत कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

  1. Home
  2. Breaking news

दिल्ली में डीपीएस समेत कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

delhi


दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को ये धमकी मिली है जिसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं।
दिल्ली के अलावा नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी ये धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट हो गया। उसी समय बच्चों को बाहर निकाला गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। स्कूल अभिभावकों को संदेश भेज रहे हैं। प्रिंसिपल का कार्यालय की तरफ से भेजे जा रहे संदेश में बताया जा रहा है कि स्कूल को एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। जिसकी वजह से हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं। निजी यात्री कृपया अपने बच्चे जल्द से जल्द  संबंधित गेट से स्कूल परिसर से लेने की व्यवस्था करें।
मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। तलाश जारी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National