गोहाना: पूर्व डाकपाल ने मृत लोगों के फर्जी हस्ताक्षर व अंगुठे करवाकर खातों से सुरक्षा पेंशन के 13.37 लाख रुपये हड़पे
गांव सिकंदरपुर माजरा में डाकघर के पूर्व डाकपाल ने मृत लोगों के फर्जी हस्ताक्षर व अंगुठे करवाकर उनके खातों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 13.37 लाख रुपये हड़प लिए थे। उसने मार्च 2019 से सितंबर 2021 तक लगभग 25 लोगों के खाते से पेंशन के रुपये निकाले। जांच व आडिट में गबन उजागर हुआ। आरोपित डाकपाल पर साधारण व दंड के रूप में लगाया ब्याज बकाया, जिसे उसके द्वारा जमा नहीं करवाया गया है। विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपित के विरुद्ध विभागीय जांच भी जारी है।
डाक विभाग के गोहाना उपमंडल के निरीक्षक विकास ने पुलिस को बताया कि गांव सिकंदरपुर माजरा में डाकघर खोल रखा है। उसने झूठी गवाई करके निकासी फार्म के माध्यम से लंबे समय तक मृतकों के खातों से पेंशन के रुपये निकलवाए। डाकपाल ने 19 मार्च 2019 से दो सितंबर 2021 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की मौत होने के बाद उनके खातों से पेंशन के रुपये निकाले। लगभग ढाई वर्षों तक वह 25 मृतक पेंशन धारकों के खातों से रुपये निकालता रहा था। उसने 13.37 लाख रुपये का गबन किया था। बाद में जांच में यह उजागर हुआ था। डाकपाल द्वारा साधारण व दंड के रूप में लगाया ब्याज जमा नहीं करवाया। डाक नियमों के अनुसार अगर कोई कर्मचारी 50 हजार से अधिक का गबन करता है तो उस पर मामला दर्ज होता है। निरीक्षक की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। विभाग द्वारा डाकपाल के पिछले कार्य की जांच भी की जा रही है।
डाक विभाग के गोहाना उपमंडल के निरीक्षक विकास ने पुलिस को बताया कि गांव सिकंदरपुर माजरा में डाकघर खोल रखा है। उसने झूठी गवाई करके निकासी फार्म के माध्यम से लंबे समय तक मृतकों के खातों से पेंशन के रुपये निकलवाए। डाकपाल ने 19 मार्च 2019 से दो सितंबर 2021 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की मौत होने के बाद उनके खातों से पेंशन के रुपये निकाले। लगभग ढाई वर्षों तक वह 25 मृतक पेंशन धारकों के खातों से रुपये निकालता रहा था। उसने 13.37 लाख रुपये का गबन किया था। बाद में जांच में यह उजागर हुआ था। डाकपाल द्वारा साधारण व दंड के रूप में लगाया ब्याज जमा नहीं करवाया। डाक नियमों के अनुसार अगर कोई कर्मचारी 50 हजार से अधिक का गबन करता है तो उस पर मामला दर्ज होता है। निरीक्षक की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। विभाग द्वारा डाकपाल के पिछले कार्य की जांच भी की जा रही है।