कानपूर : नाबालिग बेटी को लड़के के साथ देख पिता ने उठाया ऐसा कदम , इंसानियत की सारी हदे की पार

  1. Home
  2. Breaking news

कानपूर : नाबालिग बेटी को लड़के के साथ देख पिता ने उठाया ऐसा कदम , इंसानियत की सारी हदे की पार

up


कानपुर के बिठूर में नाबालिग बेटी को एक छात्र के साथ देख वकील ऐसा आग बबूला हुआ कि उसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। अपने बड़े भाई और साथियों की मदद से छात्र को कार से अगवाकर चिरान गांव स्थित फार्म हाउस ले गया और बेरहमी से पिटाई की। रॉड और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के बाद आरोपियों की तलाश में बिठूर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह दलबल के साथ फार्म हाउस पहुंचे। अधिवक्ता की स्वास्थ्य विभाग में तैनात पत्नी ने थाना प्रभारी की कलाई चबा ली। अपने साथ हुई बर्बरता को बयां करते समय छात्र के होंठ कांप रहे थे।
कानपुर देहात के बरौर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले छात्र के पिता प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि बेटा बिठूर में अपनी नानी के घर में रहकर पढ़ाई करता है। शुक्रवार रात बेटा खाना खाने के बाद टहलने निकला था। इसी बीच वकील ने अपने भाई और साथियों की मदद से बेटे को अगवा कर लिया था।
बिठूर के चिरान गांव स्थित एक फार्म हाउस में लेकर उसे पीटा गया। रात को उनके पास अनजान नंबर से वकील का फोन आया। नाम पूछते ही धमकाना शुरू कर दिया। एक घंटे में आने को कहा। शिक्षक के मुताबिक उन्होंने कहा कि हमारे गांव से बिठूर 70 किलोमीटर दूर है और रात में कोई साधन नहीं मिलेगा। कम से कम डेढ़ घंटा लगेगा। इस पर कहा कि ईश्वरीगंज चौराहा पहुंचकर फोन करो। 
शिक्षक के मुताबिक उन्होंने किसी तरह गाड़ी का इंतजाम किया और घर में ताला बंद करके पत्नी व छोटे बेटे के साथ सीधे बिठूर थाने पहुंचे। पुलिस को पूरा मामला बताया। साथ ही धमकी देने वाले शख्स का फोन नंबर भी दिया। बकौल शिक्षक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया और लोकेशन निकाली। इसी आधार पर बिठूर थाना प्रभारी दलबल के साथ उन्हें लेकर फार्म हाउस पहुंचे, तो जंगल में बनी एक कोठरी नुमा कमरे के बाहर बेटा कुर्सी पर बैठा था। उसके हाथ पैर बंधे थे। पुलिस ने बेटे को छुड़ाया। साथ ही वकील  व उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया। 
पीड़ित छात्र की मां ने कहा कि अधिवक्ता ने बेटे को अगवाकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। फंसने पर खुद को बचाने के लिए अपनी बेटी को ढाल बनाकर मेरे बेटे को बदनाम कर रहा है। मां के मुताबिक गंगपुर गांव में रहने वाली उनकी मां ने कुछ समय पहले जमीन बेची है। यह बात अधिवक्ता को पता थी। आरोप है कि अधिवक्ता ने बेटे को फिरौती के लिए अगवा किया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को भी पीड़ित छात्र, छात्रा से मिलने गया था। छात्रा के घर के पास फोन करते देखा गया था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को भी छात्रा को छात्र के साथ देखा गया। छात्रा के परिजनों ने उसे डांटकर घर भेज दिया था। इसके बाद रात को फिर छात्र से मिलने पहुंच गई।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National