Meerut : अपनी बहन से बात करने से रोका तो डेढ़ महीने बाद की गोली मारकर हत्या , इकलौता वारिस था युवक
मेरठ से सटे सरधना के भामौरी गांव के दो युवकों ने कृष्णा ठाकुर (21) की गोलियां मारकर हत्या कर दी। कृष्णा ने अपनी चचेरी बहन से बात करने के लिए रोका था , इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने कृष्णा की हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर एसपी देहात, सीओ, थाना प्रभारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें तीव्रता कर रही हैं।
सरधना थाना क्षेत्र के भामौरी गांव निवासी जयसिंह के बेटे कृष्णा ने इसी वर्ष 12वीं पास की थी। आजकल वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार देर शाम बजे कृष्णा दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। अभय के घेर के सामने गांव के मोहित शर्मा और सौरभ ने उसको रोक लिया। सौरभ ठाकुर ने कृष्णा की कनपटी पर गोली मार दी।
मोहित शर्मा ने दूसरी गोली पेट में मार दी। वारदात को अंजाम देकर दोनों हमलावर फरार हो गए। खून में लथपथ कृष्णा को परिजन उठाकर सीएचसी ले गए। वहां से रेफर किए जाने के बाद जिला अस्पताल लाए लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
निजी अस्पताल में डाक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल और सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कृष्णा के पिता जयसिंह ने बताया कि मोहित उनकी भतीजी से बात करता था। कृष्णा ने डेढ़ माह पहले विरोध जताया था। इसके बाद मोहित ने अपने दोस्त सौरभ के साथ मिलकर कृष्णा पर हमला किया। जयसिंह ने सौरभ के पिता विक्रम से इसकी शिकायत की थी।
विक्रम ने भरोसा दिलाया था कि मोहित अब बात नहीं करेगा। जयसिंह ने बताया कि भरोसा देने के बाद भी उनके बेटे की हत्या कर दी। बताया कि मोहित और सौरभ रोजाना नशा करते हैं।