Shraddha Murder Case : वह मुझे ढूंढ निकालेगा और मार डालेगा: कोर्ट में चलाई गई वीडियो रिकॉर्डिंग में श्रद्धा वालकर

  1. Home
  2. Breaking news

Shraddha Murder Case : वह मुझे ढूंढ निकालेगा और मार डालेगा: कोर्ट में चलाई गई वीडियो रिकॉर्डिंग में श्रद्धा वालकर

shraddha murder case update

कोर्ट में आफताब के सामने पिता ने सुनी श्रद्धा की रिकॉर्डिंग


Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी आफताब अमीन पूरनावाला(27) के खिलाफ दलीलें पेश कीं। आरोपी आफताब को पुलिस ने साकेत कोर्ट में पेश किया। यहां श्रद्धा के पिता विजय वालकर भी मौजूद थे। दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई सबूत पेश किए।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक अदालत में श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी और श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला की मौजूदगी में एक रिकॉर्डिंग चलाकर कहा कि श्रद्धा प्रैक्टो ऐप पर डॉक्टरों से काउंसिलिंग ले रहीं थीं। ऑनलाइन काउंसिलिंग की इस रिकॉर्डिंग में श्रद्धा को 'वह मुझे ढूंढ निकालेगा और मार डालेगा' कहते हुए सुना जा सकता है।

एक रिकॉर्डिंग में वह डॉक्टर (काउंसलर) के सामने कबूल भी कर रही थी कि एक दिन आफताब ने उसका गला पकड़ लिया। "मैं पूरी तरह से बेहोश हो गई थी और सांस नहीं ले पा रही थी।"

दिल्ली पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत

साकेत कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने दिल्ली पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद कानूनी सहायता वकील (एलएसी) जावेद हुसैन को दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई दलीलों का जवाब देने के लिए समय दिया। आगे की दलीलों के लिए मामले को 25 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

अमित प्रसाद और मधुकर पांडे ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप तय करने के लिए ठोस परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं। एसपीपी ने छह प्रासंगिक परिस्थितियों और तीन चश्मदीदों को प्रस्तुत किया, जिन्होंने पीड़िता को उसकी हत्या से पहले आखिरी बार देखा था।

ये भी पढ़ें :

नियमों के मुताबिक हो रही रजिस्ट्रियां, 7-ए में किया संशोधन – डिप्टी सीएम

* चौकी प्रभारी व पटवारियों समेत 5.10 लाख रुपये की रिश्वत लेते चार गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case : सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढी

* Weather Update : मध्य प्रदेश में कश्मीर जैसा नजारा

Amritpal Singh : अमृतपाल को लेकर केंद्र सरकार हुई सख्त

Around The Web

Uttar Pradesh

National