श्रुति चौधरी का कटा टिकट , टिकट कटते ही किरण चौधरी ने किया बड़ा एलान
हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के लिए किरण चौधरी ने बेटी श्रुति चौधरी के लिए कांग्रेस की टिकट मांगी थी । कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा के करीबी राव दान सिंह को वहां का उम्मीदवार बना दिया। इसके बाद समर्थकों की मीटिंग में किरण चौधरी ने एलान किया कि पार्टी का फैसला सिर माथे पर।
कांग्रेस समर्थकों की बैठक में मां-बेटी काफी भावुक नजर आईं। किरण चौधरी के समर्थक भी काफी मायूस नजर आ रहे थे। कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी का फैसला सिर माथे पर है। भीड़ में कुछ समर्थक तो ऐसे भी थे जो दबी जुबान में बोल रहे थे कि हुड्डा गुट बाजी मार गया।
किरण चौधरी ने कहा कि वे कांग्रेस की एक सच्ची सिपाही हैं। वे कांग्रेस में हैं और आगे भी रहेंगी। राव दान सिंह को प्रत्याशी बनाने का फैसला पार्टी का है। यह फैसला हमे स्वीकार है। हम पार्टी से बंधे हुए सिपाही हैं। किरण चौधरी ने राव दान सिंह को टिकट मिलने पर कहा कि उन्होंने जितना काम हमारे लिए किया था , उससे भी ज्यादा काम हम उनके लिए करेंगे।