गोहाना : शहर में मिल रही धमकियों पर बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण ढुल ने दिया बयान

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : शहर में मिल रही धमकियों पर बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण ढुल ने दिया बयान

gohana


गोहाना में व्यापारियों को धमकी मिलने की अफवाह फैल रही है, जिसे दूर करने और गोहाना को भयमुक्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार कृष्ण ढुल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब अपराधियों को व्यापारियों को धमकी देने से पहले मुझे धमकी देनी होगी। अपराधियों व व्यापारियों के बीच में मैं खड़ा हूं।  
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण ढुल ने कहा कि आठ महीने में गोहाना विधानसभा क्षेत्र में 56 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। जिसमें 22 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, सामुदायिक केंद्रों, चौपाल के निर्माण व रिपेयर वर्क के कार्य, खेतों व फिरनी के रास्तों को पक्का करने के कार्य, 10 से अधिक गांव में खेल नर्सरियां, पार्क व व्यायामशाला, शमशान घाट के काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव जुआ के 341 बीपीएल परिवारों को ही नहीं बल्कि प्रदेश के 7500 परिवारों को 20 साल से पेंडिंग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया है। सरकार ने सरपंच की पुरानी मांगों को पूरा करने का कार्य किया है।
इस मौके पर माजरी सरपंच कपिल, मोई सरपंच कृष्ण, बड़ौता सरपंच संदीप हुड्डा, सलीमपुर ट्राली सरपंच चंद्रहास, बोहला सरपंच राज सिंह, गंगेसर सरपंच प्रदीप, कासंडी सरपंच संदीप आर्य, हसनगढ़ पूर्व सरपंच सूबे सिंह, वजीरपुर सरपंच चांदराम व अन्य उपस्थित रहे।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National