गोहाना : कोलकाता से बस में आ रहे युवक के बैग से चोरी , मामला दर्ज
कोलकाता से गोहाना आकर बरोदा गांव के लिए बस में जा रहे युवक के बैग से सोने के कड़े, नकदी व क्रेडिट कार्ड चोरी हो गया। युवक को इसकी जानकारी घर पर जाने के बाद बैग की जांच करने पर पता चला। इसको लेकर उसने बरोदा थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। बरोदा निवासी साहिल ने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता में नौकरी करता है। वह 24 मई को अपनी भाभी व बच्चों के साथ कोलकाता से गांव आ रहा था। दोपहर करीब 1 बजे वह गोहाना से जुलाना जाने वाली बस में बैठ गए। बस में काफी भीड़ थी। इस पर उसने टिकट लेने के बाद अपना बैग चेक किया तो वह सुरक्षित था। इसके बाद घर आकर बैग देखा तो उसके अंदर से 3 सोने के कड़े 1400 रुपए और एसबीआई का क्रेडिट कार्ड गायब मिले। आरोप है कि बस में किसी ने यह सामान चोरी किया है।