हरियाणा में हुई अनोखी चोरी. सोना चांदी नहीं बल्कि उड़ा ले गए 7 लाख का ये कबाड़, उड़े सबके होश

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा में हुई अनोखी चोरी. सोना चांदी नहीं बल्कि उड़ा ले गए 7 लाख का ये कबाड़, उड़े सबके होश

हरियाणा में हुई अनोखी चोरी. सोना चांदी नहीं बल्कि उड़ा ले गए 7 लाख का ये कबाड़, उड़े सबके होश..


हरियाणा के फरीदाबाद से हैरान करने वाला चोरी का एक मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी के घर से चोर ने सोना चांदी कार गहना गट्टा नहीं बल्कि सीधा  बाल ही चोरी कर ले गए. जी, जिसने इस चोरी के बारे सुना सब दंग रह गए. लेकिन जब उन बालों की कीमत सुनी तो मामला समझ आया. इसल में चोरों ने यहां से 7 लाख रुपये के बाल चोरी किए. इतना ही नहीं चोर गल्ले में रखे 2 लाख 13 हजार रुपये की नकदी पर भी उड़ा ले गए. जिसकी चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. 

जानकारी में पता चला की बालों का वजन करीब 150 किलो था. एक व्यापारी के यहां से जो बाल चोरी हुए वे सङी महिलाओं के सिर के बाल हैं, जिसे  कारोबारी खरीदकर इकट्ठा करता था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. चोरी को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

चोरी की यह वारदात फरीदाबाद के दौलताबाद में हुई है. जांच में सामने आ रहा है कि चोरी की वारदात को तीन से चार चोरों ने अंजाम दिया है. पीड़ित कारोबारी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वह यहां किराये के मकान में रहता था. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के दौलताबाद में रहने वाले रंजीत मंडल ने बताया कि वह महिलाओं के सिर के पुराने बाल खरीदते है, जिनको बाद में  अपने घर पर इकट्ठा करते हैं. रंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14-15 जनवरी की रात करीब 2-3 बजे उसके घर में सीढ़ियों की मदद से चोर घुस आए. उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे करीब 150 किलो बाल चोरी कर लिए. रंजीत ने उसकी कीमत करीब सात लाख रुपये बताई है. उन्होंने बताया कि चोर उनके घर में रखे 2 लाख 13 हजार रुपये भी चोरी कर ले गए जो एक बैग में रखे थे.चोरी की घटना की जानकारी जब रंजीत को हुई तो उसके होश उड़ गए. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. रंजीत ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई उस दौरान सभी लोग घर में सो रहे थे. उसने बताया कि वह महिलाओं के सिर के पुराने बालों को खरीदकर उन्हें इकट्ठाकर बाहर बेचते हैं, जिसकी उन्हें अच्छी कीमत मिलती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National