गोहाना: कैफे में पार्टी के दौरान छात्रा को दिया जहर, मौत

शहर में दो युवक गांव बनवासा की छात्रा रविना को पार्टी करने के लिए कैफे मेें लेकर गए। वहां पर दो युवकों ने उसे जहर खिला दिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो युवक ही उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल लेकर गए। युवक उसे अस्पताल में दाखिल करवाकर भाग गए। वहां छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया। पिता की शिकायत पर रोहित व सचिन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।