अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता केजरीवाल को आया गुस्सा ,किया ये ट्वीट

  1. Home
  2. Breaking news

अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता केजरीवाल को आया गुस्सा ,किया ये ट्वीट

delhi


शराब घोटाले के आरोप में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के बाद अब सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता भड़क गई है।
शराब नीति घोटाले में आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के बाद अब सीबीआई के रिमांड रूम में पहुंच गए हैं। इस पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भड़क गई है। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया है। सुनीता केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर ट्वीट किया है और लिखा है  कि ''अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो।''


इससे पहले सुनीता ने एक और पोस्ट लिखकर केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने लिखा था, "20 जून को अरविंद केजरीवाल को बेल मिली ,तुरंत ED ने स्टे लगवा लिया। अगले दिन CBI ने आरोपी बना दिया। और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।"

सीबीआई की टीम 29 जून तक केजरीवाल से शराब नीति से जुड़े सवालों को लेकर पूछताछ करेगी क्योंकि अब तक केजरीवाल शराब नीति घोटाले से जुड़े सवालों को टालते आ रहे हैं। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि वो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। साथ ही सीबीआई ने दावा किया कि जांच जारी है, जुलाई तक पूरी हो जाएगी।
सीबीआई ने दावा किया कि केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर सारा दोष मढ़ा है लेकिन केजरीवाल ने अदालत में कहा कि उन्होंने सिसोदिया को निर्दोष बताया है। उन्होंने सिसोदिया पर इस मामले में किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाया। वहीं कोर्ट ने केजरीवाल के वकील की दलील के बाद घर का खाना और जरूरी दवाओं की इजाजत दे दी है। साथ ही पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके वकील को हर दिन 30-30 मिनट मुलाकात का समय तय किया है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National