सुनीता केजरीवाल को नहीं मिलने दिया अरविन्द केजरीवाल से , जेल प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता को अपने पति से 29 अप्रैल को मिलने की अनुमति नहीं मिली। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी कि “सुनीता केजरीवाल सोमवार को अरविन्द केजरीवाल से मिलने वाली थीं, लेकिन तिहाड़ प्रशासन ने मिलने की अनुमति नहीं दी। जेल प्रशासन ने अनुमति नहीं देने की कोई वजह नहीं बताई। जेल के नियमो केअनुसार एक समय पर दो व्यक्ति ही कैदी से मिल सकते हैं तथा हफ्ते में अधिकतम चार लोग कैदी से मिल सकते हैं। दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी का सोमवार को केजरीवाल से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात मंगलवार को तय हुई है।
तिहाड़ के सूत्रों ने बताया कि सोमवार को दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जेल आना है और फिर उसके अगले दिन पंजाब के सीएम भगवत मान का केजरीवाल से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया है जिसके कारण सुनीता केजरीवाल को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाज़त नही दी गई।
तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा, “जेल मैनुअल के मुताबिक एक हफ्ते में 2 मुलाकात की इजाजत होती है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अब तक जेल में उनसे 4-5 मुलाकात कर चुकी हैं और किसी ने कभी कोई रोक टोक नहीं की। लेकिन जेल मैनुअल सबके लिए लागू है चाहे कोई आम हो या खास” वो सबके लिए समान रहेगा।