हरियाणा : सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाइयों से भरा कंटेनर जब्त ,दो तस्कर गिरफ्तार

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाइयों से भरा कंटेनर जब्त ,दो तस्कर गिरफ्तार

sonipat


हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा स्टेट नारर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की टीम ने बीती रात नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। इसमें से 76 लाख 80 हजार रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। कंटेनर कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में खड़ा मिला। थाना राई में सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी, झज्जर व जितेंद्र निवासी गोच्छी जिला झज्जर को केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
रोहतक HSNCB के SI जयबीर सिंह के अनुसार वे बीती रात को नशीले पदार्थों की टोह में अपनी टीम के साथ सोनीपत में जीटी रोड पर बिसवा मील में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली कि नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर लावारिस हालत में KMP पर राई से बहादुरगढ़ की तरफ कुछ दूरी पर खड़ा है। यहां रेड की जाए तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हो सकती हैं।
SI जयबीर ने कंटेनर में मे नशीली दवाइयां होने की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुए इसकी सूचना राजपत्रित अधिकारी एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह को दी और मौके पर बुलाया। उनकी व फोटोग्राफर की मौजूदगी में कंटेनर को खोला गया तो उसके अंदर से प्लास्टिक के 200 कट्टे बरामद हुए। चैक करने पर उनके अन्दर डायेरेक्टर पान मसाला के पैकेट व अन्य सामान के कार्टून मिले।
इसके अलावा कंटेनर के अंदर 384 खाकी रंग की गत्ता पेटियां भी मिली। इनमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं, जिनमें कफ सिरप बरामद हुए। बरामद हुई प्रत्येक गत्ता पेटी के अन्दर दवा की 100 शीशी मिली, प्रत्येक शीशी 100 ML की है। पुलिस की सूचना के बाद DCO मुंशी राम भी मौके पर पहुंचे और सभी पेटियों को चैक कर बताया कि बरामद दवा की सभी शीशी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती हैं।
मौके पर छानबीन के बाद कंटेनर व इससे बरामद कार्टून व अन्य सामान को थाना राई पुलिस के हवाले कर दिया गया। यहां पर 38 हजार 400 कोडिन फास्फेट कफ सिरप बरामद हुई हैं। पुलिस ने एसआई जयबीर की तहरीर पर सुधीर निवासी बेरी और जितेंद्र निवासी गोच्छी गांव जिला झज्जर के खिलाफ धारा 22C-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National