बरेली : 14 साल के किशोर की पीट पीटकर हत्या, मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

बरेली : 14 साल के किशोर की पीट पीटकर हत्या, मामला दर्ज

bareilly


बरेली में 4 भाइयों ने एक 14 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों में तीन नाबालिग हैं। सभी चारों आरोपी मौके से फरार है। क्राइम स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है

क्या है मामला 
 ये मामला शीशगढ़ का है। यहां रविवार की रात 8 बजे थाने के सामने किशोर की हत्या कर दी गई । किशोर की पहचान अर्शिल पुत्र वकील अहमद के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शी रईस के मुताबिक- चार युवकों ने अर्शिल को गली में घेर लिया। इसके बाद उसका सिर दीवार पर पटका, फिर लोहे की रॉड से उसे पीटने लगे।
रईस ने कहा कि इस दौरान सब तमाशबीन बने देखते रहे। किसी ने भी अर्शिल को नहीं बचाया। पूरी घटना थाने के सामने हुई है। बच्चे के सिर से खून निकलने लगा। फिर वो जमीन पर गिर पड़ा। विवाद तब हुआ, जब आरोपियों में से एक ने अर्शिल से कहा कि वह उसका अर्शिल की बहन से अफेयर चल रहा है।
अर्शिल के मामा तौफीक ने बताया- मेरा भांजा अर्शिल घर से सामान खरीदने के लिए चौक तक गया था। तभी मो. बहेडी बस अड्डा निवासी अफगान पुत्र अब्दुल जलील ने मेरे भांजे को रोक लिया और बोला कि मैं तेरी बहन से प्यार करता हूं। वो मान नहीं रही है।
यह सुनते ही अर्शिल ने उसका विरोध किया। तो अफगान के तीन अन्य भाई मौके पर आ गए। उन्होंने मेरे भान्जे को जमकर पीट दिया। इस पिटाई से उसकी मौत हो गई।
अर्शिल के परिजन रिजवान ने बताया कि आरोपियों को घर वाले अल्लाहदीह नाम से फेमस हैं। उनके घर में 60-65 लोग रहते हैं। ये लोग दबंग लोग हैं। इन लोगों ने पहले अर्शिल को बहुत मारा। उनकी दुकान के सामने थाना है। वहीं पर रॉड से पीट-पीटकर अर्शिल की हत्या कर दी गई। अल्लाहदीह फैमिली की दबंगई ऐसी है कि कोई भी अर्शिल को बचाने नहीं पहुंचा। हम लोग यही चाहते हैं कि चारों आरोपियों को फांसी की सजा हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National