जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला: अबु हमजा पर इनाम, आर्मी जवान के घर पर गोलीबारी करने का है आरोप
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच 22 अप्रैल को जम्मू के राजौरी जिले में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी । पुलिस ने इस हमले के पीछे विदेशी आतंकी अबू हमजा का हाथ बताया है।
पुलिस ने इस आतंकी के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा भी की ह। जम्मू कश्मीर पुलिस ने उसे वांटेड टेररिस्ट बताया है।
जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार की रात आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जानकारी के अनुसार पीड़ित का नाम अब्दुल रज्जाक है और उसका भाई सेना में सिपाही है। बताया जा रहा है कि रज्जाक जब मस्जिद से बाहर आ रहा था तब आतंकवादियों ने उस पर करीब से गोली चला दी जिससे उसकी वही मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आतंकवादियों की पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। हालांकि इस बीच आतंकवादी मौके से फरार हो गया। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी पुलिस को कुछ नहीं मिला। अब पुलिस ने आतंकी पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही उसकी फोटो भी जारी की गई है।