हीरानगर : पानी ना मिलने पर आतंकियों ने की फायरिंग , सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड

  1. Home
  2. Breaking news

हीरानगर : पानी ना मिलने पर आतंकियों ने की फायरिंग , सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड

kathua


जानकारी के अनुसार , देर शाम जिस घर में आतंकी घुसे, वहां उन्होंने एक महिला से पानी मांगा। शक पर महिला ने मना किया तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस बीच घर के सदस्य कमरों के भीतर भागे और आसपास के लोगों ने भी खुद को घरों में कैद कर दिया।  
परिवार के एक सदस्य ने आतंकी वारदात की पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और काउंटर ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। वहीं उसके साथी आतंकी की तलाश जारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों के कंधे पर बैग थे वो हथियारों से लैस थे। 
सैडा सोहल और आसपास के दर्जनों गांवों में दहशत का माहौल रहा। रात आठ बजे आतंकी गोलीबारी की वारदात का पता चलते ही कई इलाकों में सन्नाटा छा गया। कूटा बाजार से लेकर कूटा मोड़ में भी दुकानों को बंद कर दिया गया। सैडा सोहल के जो लोग अन्य क्षेत्रों में दुकानें करते थे वे भी जल्दी घरों को लौट आए।
आतंकियों की पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी मार गिराया गया। इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया।
मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। अन्य आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन चल रहा है। अलसुबह करीब तीन बजे यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जवान को बचाया नहीं जा सका। 
सुबह होते ही एक बार फिर यहां ऑपरेशन में तेजी लाई गई है। आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। एडीजीपी जम्मू मौके पर पहुंचे हुए है। वह ऑपरेशन पर करीब से निगरानी बनाए हुए हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National