गोहाना : लोहे के तार गायब करने के मामले में आठ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
गोहाना धोखाधड़ी कर लोहे के तार गायब करने के मामले में आठ साल से फरार चल रहे आरोपी को सदर थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित जगाधरी के द्वारा पुरी का रहने वाला है। पुलिस की टीम ने उसे कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। दिल्ली के प्रशांत विहार निवासी सुरेंद्र ने 24 मई 2016 को सदर थाना में शिकायत दी थी कि उसने 20 मार्च को एक गाड़ी देव इंडस्ट्रीयल चिड़ाना के मालिक आशीष से 9 हजार 985 किलो लोहे की तार खरीदी थी।
इसके बिल की कीमत 81 हजार 478 रुपए थी। इसके बाद तार को माल पौंटा साहिब वैली आइरन स्टील लिमिटेड को भेजने के लिए उससे पानीपत से सन्नी ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी मंगवाई थी। कंपनी से जो गाड़ी आई थी, उसका चालक जगाधरी के द्वारका पुरी निवासी मोहित था। सन्नी गाड़ी में तार लेकर तो चला गया, लेकिन 22 मार्च को पौंटा साहिब नहीं पहुंचा। इस पर उसने चालक मोहित को फोन करके जानकारी ली तो उसने कहा कि उसकी गाड़ी का इंजन रास्ते में खराब हो गया है। इस पर उसने तीन-चार दिन में माल पहुंचाने की बात कही।
इसके बाद फिर उसने चालक मोहित से बात कही, लेकिन वह उसे समय देकर टालता रहा। उसने उसका माल कंपनी में नहीं पहुंचाया। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपी मोहित बीते करीब 8 साल से फरार चल रहा था। अब सदर थाना की पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।
इसके बिल की कीमत 81 हजार 478 रुपए थी। इसके बाद तार को माल पौंटा साहिब वैली आइरन स्टील लिमिटेड को भेजने के लिए उससे पानीपत से सन्नी ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी मंगवाई थी। कंपनी से जो गाड़ी आई थी, उसका चालक जगाधरी के द्वारका पुरी निवासी मोहित था। सन्नी गाड़ी में तार लेकर तो चला गया, लेकिन 22 मार्च को पौंटा साहिब नहीं पहुंचा। इस पर उसने चालक मोहित को फोन करके जानकारी ली तो उसने कहा कि उसकी गाड़ी का इंजन रास्ते में खराब हो गया है। इस पर उसने तीन-चार दिन में माल पहुंचाने की बात कही।
इसके बाद फिर उसने चालक मोहित से बात कही, लेकिन वह उसे समय देकर टालता रहा। उसने उसका माल कंपनी में नहीं पहुंचाया। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपी मोहित बीते करीब 8 साल से फरार चल रहा था। अब सदर थाना की पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।